Haridwar । हरिद्वार के सबसे हॉट सीट बन चुकी वार्ड नंबर 19 में भाजपा और कांग्रेस का रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़े – जबरदस्त हो गई है वार्ड19 की लड़ाई, पूर्व कैबिनेट मंत्री ने संभाला मौर्चा
इस रोमांचक मुकाबले में जहां बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशी पर कई आरोप लगा रही है तो वहीं कांग्रेस भी इन आरोपों का जबरदस्त पलटवार करती नजर आ रही है।
बीजेपी की प्रत्याशी मोनिका सैनी ने कांग्रेस के आयुषी टंडन के पति के दल बदलने पर कटाक्ष क्या- किया तो आयुषी के पति दीपक टंडन ने भी जबरदस्त पलटवार करते हुए मोनिका सैनी को अपने गिरवान में झांकने की सलाह दे डाली।
सुनिए भाजपा के आरोपों पर क्या कहते है आयुषी टंडन के पति दीपक टंडन
More Stories
इस युवा नेता को मिला “इंस्पायरिंग लीडर्स ऑफ हरिद्वार” अवार्ड
Ambedkar Jayanti-संविधान के खिलाफ षड्यंत्र रच रही सरकार-चौधरी
Khanpur Sidcul- चैंपियन और उमेश फिर आमने-सामने