January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Inquary report submitted speekar will take action in vidhansabha vaccancy issue

विधानसभा भर्ती की जाँच रिपोर्ट स्पीकर को सौंपी, बड़ी कार्यवाही की उम्मीद

देहरादून- विधानसभा भर्ती प्रकरण के संबंध में जांच रिपोर्ट कोटिया जांच समिति ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को सौंप दी गई है.

रिपोर्ट मिलने के बाद अब गेंद स्पीकर के पाले में है. रिपोर्ट के आधार पर क्या कार्यवाही होती है यह दिलचस्प होगा.

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि वह दो दिन के अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के भ्रमण कार्यक्रम पर थी.

गुरुवार देर रात्रि देहरादून उनके शासकीय आवास पर पहुंचने पर जांच समिति द्वारा उन्हें रिपोर्ट सौंप दी गई है.

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जांच रिपोर्ट सौंपते हुए जांच समिति के अध्यक्ष डीके कोटिया ,

एसएस रावत एवं अवनेंद्र सिंह नयाल मौजूद रहे| विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि रिपोर्ट का अध्ययन कर कारवाही की जाएगी.

जानकार मानते है कि इस मामले में शुक्रवार कोबड़ा फैसला लिया जासकता है.

About The Author