December 5, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Important suggtation will be discussed in cabinet cm Dhami said

चिंतन शिविर के महत्वपूर्ण सुझावों को कैबिनेट में लाया जाएगा-धामी

चिंतन शिविर के महत्वपूर्ण सुझावों को कैबिनेट में लाया जाएगा-धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में सशक्त उत्तराखण्ड चितंन शिविर के समापन सत्र में संबोधित किया.

खास खबर-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नया अंदाज, युवकों को देखकर रुकवा दीया काफिला

उन्होंने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए पिछले 3 दिनों से जो मंथन हुआ,इसके आने वाले समय में सुखद परिणाम मिलेंगे।

Important suggtation will be discussed in cabinet cm Dhami said उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए अधिकारियों द्वारा जो रोडमैप बनाया जा रहा, इसका प्रस्तुतीकरण देखकर अच्छा प्रतीत हो रहा है।

अधिकारियों ने राज्य हित से जुड़ विषयों पर काफी मेहनत की है।

उन्होंने कहा कि इस चिंतन शिविर में जो भी सुझाव आये हैं, इनको कार्ययोजना में लाया जायेगा।

महत्वपूर्ण सुझावों को कैबिनेट में भी लाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए गांवों का विकास जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुननी होंगी,

ताकि उन समस्याओं का शीघ्रता से समाधान हो।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित कराया जाए कि जन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से हो।

जिन समस्याओं का समाधान तहसील या जिला स्तर पर हो सकता है, वह अनावश्यक रूप से शासन, मंत्रियों और मुख्यमंत्री तक न पहुंचे।

इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए। स्वच्छ भारत अभियान के साथ ‘टीम उत्तराखंड’ की थीम लेकर हम आगे बढ़ना है।

उन्होंने कहा कि जो अच्छा काम करने वाले अधिकारी हैं, उनका प्रोत्साहन होना चाहिए।

इसके लिए उत्कृष्टता पुरस्कार दिये जाने की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह का आयोजन अगले छह माह में फिर से करने का प्रयास किया जायेगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि *एक सामान्य व्यक्ति जैसे सोचता है, वैसे ही सरल तरीके से लोगों की समस्याओं का समाधान करने पर ध्यान केंद्रित करें।

यह भी अच्छी पहल है कि कि जूनियर अधिकारी प्रस्तुतिकरण दे रहे थे और सीनियर सवाल कर रहे थे।

About The Author