देहरादून- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार को करेंगे मौन उपवास
देहरादून स्थित अपने आवास पर हरीश रावत करेंगे उपवास
हरिद्वार जनपद के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विपक्ष के कार्यकर्ता उत्पीड़न के विरोध में 1 घंटे का “मौन उपवास”
हरीश रावत ने कहा कि वे आज 11 से 12 बजे तक अपने आवास पर मौन उओवास पर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जिस समय राज्य के महामहिम राज्यपाल विधानसभा में अपना अभिभाषण दे रहे होंगे। उसी समय वे उपवास कर रहे होंगे।
हरदा ने हरिद्वार जनपद के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जिस प्रकार विपक्ष के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने के आरोप लगाया।
उन्होंने शासन व प्रशासन, भाजपा के दबाव में इस उत्पीड़न को किये जाने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि उस उत्पीड़न के विरोध में अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए अपने देहरादून स्थित आवास पर 1 घंटे का “मौन उपवास” रखूंगा।
More Stories
भू कानून पर ‘पहाड़’ की दहाड़ से घबराई सरकार, मंत्री ने कही बड़ी बात
हरदा के पहाड़ी ककड़ी के रायते का फॉलोवर्स ने Facebook पर फैलाया रायता
Uttarakhand Congress प्रभारी कुमारी शैलजा ने की बड़ी कार्यवाही