हरिद्वार। उत्तराखंड की हरीद्वार और गढ़वाल लोकसभा सीट पर उम्मीदवार को लेकर भाजपा में भले ही असमंजस की स्थिति हो लेकिन हरिद्वार में मौजूदा सांसद मान चुके है की उन पर पार्टी दांव नही खेलें जा रही है।
ख़ास खबर फर्जी कोरोना टेस्ट मामले का राजनीतिक कनेक्शन
खुद निशंक ने अपने भाषण में इस और इशारा किया है।
आप भी सुने क्या कह रहे है निशंक
हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की यह स्पीच सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
स्पीच में निशंक ने किसी को भी टिकट होने पर पूर्ण विश्वास से काम करने की बात कहते नजर आ रहे है।
निशंक ने अपनी इस स्पीच में कहा कि”आप इस बात पर मत जाइए की किसको टिकट होगा, जिसको होगा वो बीजेपी का होगा न, इसलिए पूरी ताकत के साथ उसे जितने का काम करना है”
निशंक शनिवार को भाजपा कार्यलय में संयोजक और सहसंयोजक को संबोधित कर रहे थे।
More Stories
Khanpur Sidcul- चैंपियन और उमेश फिर आमने-सामने
Haridwar MP-त्रिवेंद्र रावत बोले हरिद्वार में बने हाईटेक हेलीपोर्ट
स्वामी यतीश्वरानंद से मिलने पहुंचे जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा