Dehradun- उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर से हुई भर्तियों के मामले में स्पीकर ने बड़ा फैसला लिया है.
विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट की सिफारिश को मानते हुए 228 भर्तियों को निरस्त कर दिया है.
इसमें गोविंद सिंह कुंजवाल और प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा की गई भर्तियां निरस्त की गई है.
2016 में 150 ,2020 की 6 और 2021 की 72 बैक डोर भर्तियां हुई निरस्त
आपको बटनदे कि समिति स अपने समय से पहले ही अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दी थी.
मुख्यमंत्री ने ऋतू खंडूरी के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि
विधानसभा अध्यक्ष जी को भेजे गए अनुरोध पत्र के क्रम में अनियमित विधानसभा भर्तियों पर कार्रवाई प्रदेश सरकार की सुशासन नीति को लेकर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
माननीय विधानसभा अध्यक्ष जी द्वारा विवादित भर्तियों को रद्द करना अत्यंत सराहनीय कदम है।
राज्य सरकार भविष्य में होने वाली भर्तियों में पूर्ण पारदर्शिता लाने हेतु एक कारगर नीति बनाने पर भी कार्य कर रही है।
More Stories
Uttrakhand Drugs फर्जी फर्म के नाम पर चल रहा नकली दवाओं का धंधा
Chandi Devi Mandir एक माह 17 दिन में 42 लाख हुए जमा
स्वामी प्रणवानंद बने स्वामी राजेंद्रानंद के उत्तराधिकारी