Haridwar । हरिद्वार में होने वाली धर्म संसद को प्रशासन की अनुमति न मिलने के कारण रद्द कर दिया गया है।
धर्म संसद स्थगित होने के बाद अब स्वामी यति नरसिंहनंद गिरी हरिद्वार से दिल्ली तक पद यात्रा करने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें – हरिद्वार प्रशासन ने क्यों लगाई धर्म संसद पर रोक, पढ़ें बड़ी वजह
दरअसल धर्म संसद को लेकर प्रशासन पहले से ही एलर्ट था और इसके आयोजन की अनुमति देने से लगातार मना कर रहा था।
बुधवार की देर शाम भी कई घंटों तक संतों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई और उसमें भी प्रशासन ने साफ तौर पर आयोजन के।लिए मनाही की।
गुरुवार को जब आयोजकों की ओर से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया तो प्रशासन की ओर से आयोजकों को टेंट उतरने के लिए कहा गया।
जिसके बाद यति ने मीडिया के सामने धर्म संसद स्थगित होने पर 21 तारीख को हरिद्वार से दिल्ली तक पैदल यात्रा करने का निर्णय लिया है।
यतिप्शा ने कहा कि प्रशासन बार बार जिस सुप्रीम कोर्ट का हवाला दे रहा है जबकि वे सत्य बोल रहे है।
उन्होंने इस कार्यवाही को तानाशाही बताते हुए कहा कि वह सत्य कह रहे हैं और प्रशासन इसे एक स्पीच मान रहा है जबकि इस धर्म संसद में केवल धार्मिक मुद्दों पर चर्चा होनी थी।
More Stories
Viral Video – वीडियो के बाद वार्ड 19 का मुकाबला हुआ रोमांचक
वार्ड 25 में दिख रहा अलग माहौल, मतदाता पूछ रहा प्रत्याशी से सवाल
नरेंद्र सिंह नेगी के “धर्म धाद” से भाजपा में बौखलाहट