January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Cm dhami postponed program and reached joshimath meet victims

सीएम की चिंता- सभी कार्यक्रम रद्द कर पहुंचे जोशीमठ

जोशीमठ- जोशीमठ आगरा में पीड़ितों की चिंता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस कदर सता रही है

कि बुधवार को अचानक हुए जोशीमठ पहुंच गए देहरादून में अपने सभी कार्यक्रमों को निरस्त करते हुए सीएम धामी बुधवार रात जोशीमठ में ही रुके

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके आज सुबह से ही अन्य जगह भी कार्यक्रम लगे थे

लेकिन उन्हें लगा कि इस संकट की घड़ी में उन्हें जोशीमठ में अपने भू-धसाव से प्रभावित भाई बहनों के साथ रहना चाहिए

और वे यहां आ गये हैं, इस संकट की घड़ी में वे उनके साथ खड़े हैं सीएम रात्रि विश्राम जोशीमठ में ही करेंगे.

खास खबर-जोशीमठ आपदा के प्रभावितों को उत्तराखंड सरकार की अंतरिम सहायता

मुख्यमंत्री हेलीपेड से सीधे भू-धसाव से प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के लिये निकले तथा भू-धसाव से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहयोग का आवश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को विश्वास दिलाया कि इस संकट के समय केंद्र व राज्य सरकार संजीदगी के साथ उनके साथ खड़ी है।

इस स्थिति का सामना करने के लिये उनकी अपेक्षाओं का पूरा सम्मान किया जायेगा।

भू-धसाव से प्रभावित लोगों से भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें कम्बल भी वितरित किये।

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जोशीमठ में चिन्हित भू-धसाव से प्रभावित क्षेत्रों के सभी भवनों नहीं अभी सिर्फ दो होटल्स तोड़े जाएंगे

वह भी सभी की सहमति से इसके साथ ही राहत एवं पुनर्वास के लिए यहां पर कमेटी बना दी है

सारे नाम उसमें सम्मिलित कर दिए हैं सभी प्रमुख वर्गों के लोगों को उसमें सम्मिलित करके आगे की कार्रवाई की जाएगी

राहत एवं पुनर्वास ठीक तरीके से हो यह हमारी प्राथमिकता है अंतरिम राहत की हम ने घोषणा की है

जल्दी-जल्दी हम चाहेंगे कि सभी तक अंतरिम राहत पहुंचे जिससे लोगों को फौरी रूप से राहत मिले.

About The Author