405 रुपये गन्ना मूल्य घोषित किए जाने पर किसानों के साथ संगठनों में भी खुशी: स्वामी यतीश्वरानंद
इकबालपुर चीनी मिल के किसानों के लिए अन्य तीन मिलों के केंद्रों की कराई गई है व्यवस्था
डामकोठी में पत्रकारवार्ता करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद और विधायक आदेश चौहान ने रखी बात
हरिद्वार। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य घोषित होने के बाद उत्तराखंड में उनसे पांच रुपये ज्यादा प्रति क्विंटल गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित हो गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनप्रतिनिधियों, किसानों की
वार्ता ध्यान से सुनी और रेट बढ़ने का निर्णय लिया।
मूल्य वृद्धि करने से पहले औपचारिकता पूरी करने के लिए समिति बनाई गई और समितियों के सुझावों पर अमल किया गया।
रविवार को डामकोठी में भाजपा की ओर से पत्रकारवार्ता की गई।
जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि हरिद्वार के किसान, जनप्रतिनिधि 25 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले और उनसे गन्ना मूल्य घोषित कराने की मांग की गई।
जिसकी उन्होंने विधिवत घोषणा करते हुए गन्ने का मूल्य अगेती प्रजाति का 405 और पछेती का 395 रुपये कर दिया है, इससे किसानों में खुशी है।
हर किसान खुश है। किसानों एवं संगठनों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
सुनील सैनी राज्य मंत्री ने बताया गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी किसानो के हित में ऐतिहासिक फैसला है।
जनप्रतिनिधि एवं किसान भाई मुख्यमंत्री आवास पर गए और मुख्यमंत्री से गन्ने के मूल्य बढ़ोतरी के लिए निवेदन किया,
तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी कर दी ,किसान पुत्र, उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मुख्यमंत्री किसानों के सच्चे हितैषी हैं।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय किसानों की मेहनत को सम्मान देने और उनकी आय बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
उत्तराखंड का किसान आज गर्व महसूस कर रहा है। किसान (अन्नदाता)मजबूत तो उत्तराखंड मजबूत l
इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में 6400 हेक्टेयर क्षेत्रफल में ‘जीरो इनपुट’ व रसायनमुक्त खेती की जाएगी और 8400 मेट्रिक टन रसायन मुक्त प्राकृतिक उत्पादों की पैदावार होगी।
माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार आपने किसान भाइयों के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया
इस मौके पर जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, दर्जाधारी डॉ जयपाल सिंह चौहान, सुनील सैनी, अजीत चौधरी, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, बृजमोहन पोखरियाल, धर्मेंद्र चौहान, जिला महामंत्री संजीव चौधरी, उपाध्यक्ष लव शर्मा आदि शामिल हुए।

More Stories
अलविदा फील्ड मार्शल – राजकीय सम्मान और जनसैलाब के बीच अंतिम विदाई
Diwakar Bhatt – राज्य आंदोलन में हार न मानने वाला बीमारी से हारा
Haridwar Kumbh 2027 अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की नसीहत पर रूपेंद्र प्रकाश का पलटवार