December 23, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Champawat election result dhami grab historical victory

Champawat election result dधामी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर बनाया रिकॉर्ड

Champawat election result dhami grab historical victory

चम्पावत उपचुनाव में भाजपा के पुष्कर सिंह धामी ने प्रचंड मार्जिन से जीत हांसिल कर एक नया इतिहास लिखा है .

धामी ने यंहा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 55025 वोटो से हराया. कांग्रेस सहित तीनो प्रत्याशियों की यंहा जमानत जब्त हो गई.

चंपावत की मतगणना होने के बाद भाजपा –पुष्कर सिंह धामी–58258 प्राप्त मत

कांग्रेस निर्मला गहतोड़ी–3233 प्राप्त मत। मनोज कुमार भट्ट समाजवादी–413 मत प्राप्त

हिमांशू गडकोटी निर्दलीय–402 मत प्राप्त नोटा को 377 वोट मिले.

जिसके बाद राजधानी देहरादून के प्रदेश कार्यलय में जश्न का आलम था.

सभी नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर जीत की बधाई दी.

प्रदेश मुख्यालय में आतिशबाजी भी की गई और ढोल की थाप पर सभी ने ठुमके भी लगाए.

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा की चम्पावत की महान जनता का सभिनाभार व्यक्त करते है जो उन्होंने इतने प्रचंड मार्जिन से चुनाव जिताने का काम किया है.

कांग्रेस की जमानत जब्त होने पर उन्होंने कहा की जो लोग विकास का विरोध करते है उनको जनता ऐसा ही सबक सिखाती है.

बाइट मदन कौशिक – प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड भाजपा

About The Author