January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

File photo- Bjp Saffron Cap

तो अब “केसरिया टोपी” बनेगी भाजपा की नई पहचान

Bjp Seffron cap: भाजपा कार्यकर्ताओ को अब नई पहचान मिलने जा रही है।

कार्यकर्ता ही नही सांसद और विधायक भी अब इसी पहचान के साथ पहचाने जाने वाले है।

भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के लिए केसरिया टोपी पहनाने जा रही है।

इस केसरिया टोपी पर ब्रह्मकमल का चित्र होगा जो कि उत्तराखंड से लिया गया है।

भाजपा कार्यकर्ताओं सांसदों और विधायकों के सिर पर अब केसरिया टोपी नजर आएगी।

जी हां बीजेपी आलाकमान ने इस केसरिया टोपी को बीजेपी की एक नई पहचान का दर्जा दिया है।

दरअसल पिछले महीने अहमदाबाद में भी पीएम मोदी इस टोपी को पहने नजर आए थे।

उसके बाद आप सभी सांसद विधायक और बीजेपी कार्यकर्ता टोपी पहने नजर आएंगे।

आपको बता दें कि बीजेपी संसदीय दल कार्यालय इन दिनों लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को किट पहुंचाने में लगा हुआ है।

इस कीट में 5 केसरिया टोपी के साथ-साथ पोषक शक्ति बढ़ाने वाली चॉकलेट भी रखी गई है।

About The Author