January 12, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Bjp will be declared manifesto after public suggestion

लोगों से सुझाव के बाद तैयार होगा बीजेपी का संकल्प पत्र

Bjp’s manifesto will be declared after public suggestion

Haridwar। लोगों से सुझाव लेकर भाजपा अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी।

आगामी 15 जनवरी को हरिद्वार के अलग अलग चौराहों पर सुझाव पेटी रख लोगों से सुझाव मांगे जाएंगे।

यह भी पढ़े – निगम चुनाव में भाजपा को मिली चुनावी बढ़त, प्रचार में काँग्रेस को पछाड़ा

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने चुनाव संचालन समिति से परामर्श के बाद यह निर्णय लिया।

जिसमे भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के संकल्पपत्र को आम जनमानस के सुझावों के आधार पर बनाने का निर्णय लिया है।
Bjp will be declared manifesto after public suggestion उन्होंने कहा कि मेयर प्रत्याशी का संकल्प पत्र आम जनमानस के सुझावों के आधार पर ही बनाया जाएगा।

इसके लिए हमने पूरे नगर निगम क्षेत्र की जनता के सुझावो को एकत्र कर आए हुए सुझावों के आधार पर ही संकल्प पत्र बनाने का निर्णय लिया है।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि हम संकल्प पत्र अथवा घोषणा पत्र में कोई भी ऐसे निर्णय नहीं लेना चाहते हैं जो की जनता पर थोपे जाते हो।

निगम चुनाव प्रभारी ज्योति गैरोला ने बताया कि हम 15 जनवरी को शहर के विभिन्न चौराहा जैसे राठी चौक हर की पौड़ी वाल्मीकि चौक शिव मूर्ति चौक

शंकराचार्य चौक श्री राम चौक कटरा बाजार पुलजटवाड़ा सब्जी मंडी ज्वालापुर राजा गार्डन जगजीतपुर चौक बाजार कनखल ,

पुलिस थाना कनखल आदि प्रमुख चौराहो पर सुझाव पेटिका रखने जा रहे हैं जिसमें आम जनमानस के सुझाव एकत्र कर संकल्प पत्र में समाहित किया जाएगा।

इस अवसर पर विकास तिवारी लव शर्मा धीरेंद्र गुप्ता संजय चोपड़ा ललित सचदेवा विकल राठी

मनोज चौहान विनय अग्रवाल भोला शर्मा आशीष चौधरी मृदुल कौशिक ओमी कुमार हर्ष वर्मा वरुण चौहान देवेश वर्मा सुमित लखेड़ा दिनेश कालरा आदि उपस्थित रहे।

About The Author