भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 29 से
देहरादून- भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक 29 जनवरी से ऋषिकेश में रायवाला स्थित द वुड्स रिसोर्ट में आयोजित होने जा रही है.
पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सह प्रभारी रेखा वर्मा तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में होने वाली बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट करेंगे.
खास खबर-पटवारी परीक्षा पेपर लीक मामले में बीजेपी नेता!
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश महामंत्री कार्यालय प्रभारी आदित्य कोठारी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, कार्यसमिति में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी ।
जिनमें सशक्त मंडल, सक्रिय बूथ एवं पन्ना समिति के गठन पर चर्चा, बूथ स्तर पर मन की बात कार्यक्रम, एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रमों की कार्ययोजना,
G 20 में भारत की अध्यक्षता का महत्व एवं सामाजिक भागीदारी का कार्यक्रम, प्रदेश में संगठनात्मक वृत की रिपोर्ट,
मोर्चों के गतिविधियों की रिपोर्ट, डेटा प्रबंधन एवं उपयोग कार्यक्रम तथा सोशल मीडिया की कार्य योजना पर चर्चा सहित राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
29 जनवरी को दोपहर 12 बजे से प्रदेश पदाधिकारी बैठक और दूसरे दिन 30 जनवरी को प्रातः 8.30 से अपराह्न 4.30 तक प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न होगी.
बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, विशेष आमंत्रित सदस्य, स्थाई आमंत्रित सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,
जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं जिला सह प्रभारी, आईटी एवं सोशल मीडिया संयोजक एवं सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष प्रमुख रूप में शामिल होंगे ।
More Stories
Assembly Election 2027 भाजपा ने खुद लिखी बदलाव की कहानी- राजीव
Mansa Devi Mandir सीढ़ी मार्ग अन्य व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय
Uttrakhand Assembly – राज्य के 6 राजनीतिक दलों की मान्यता समाप्त, 11 को नोटिस