December 23, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Bjp Mla Kailash Gahtodi Regine from Champawat consultancy for cm Dhami 

Bjp Mla Kailash Gahtodi Regine from Champawat consultancy for cm Dhami 

Bjp Mla ने दिया इस्तीफा, सीएम धामी चम्पावत से लड़ेंगे चुनाव

Bjp Mla Kailash Gahtodi Regine from Champawat consultancy for cm Dhami

 

देहरादून। पुष्कर सिंह धामी के चुनाव लड़ने को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है पुष्कर सिंह धामी चंपावत से चुनाव लड़ेंगे।

गुरुवार को चंपावत से बीजेपी के विधायक  नेKailash Gahtodi ने इस्तीफा दे दिया है।

Champawat विधानसभा सीट पर Bjp Mla कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को विधानसभा की सदस्यता से अपना त्यागपत्र सौंपा।

जिसे विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मंजूर कर लिया गया।

इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, संगठन महामंत्री अजय कुमार, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल मौजूद रहे।

कैलाश के इस्तीफे के बाद सीएम धामी की चंपावत से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है।

अब देखने वाली बात यह होगी की  चंपावत के उपचुनाव को लेकर किस तरह की रणनीति अख्तियार करता है।

विपक्ष में मुख्य पार्टी की भूमिका निभा रही कांग्रेस इस चुनाव में सशक्त उम्मीदवार खड़ा कर बीजेपी को टक्कर देगी या फिर डमी कैंडिडेट खड़ा कर भाजपा को उपचुनाव में वह टक्कर देने का काम करेगी ।

बहरहाल विपक्ष की तरफ से इस पर किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं मिली है।

लेकिन कयास यही लगाए जा रहे हैं कि बदली हुई कांग्रेसम मैं पार्टी का बदला हुआ तेवर भी दिखाई देगा।

About The Author