January 15, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Bjp doot to door campaign in Shivalik Nagar

भाजपा ने शिवालिक नगर में शुरू किया डोर टू डोर जनसंपर्क

 

हरिद्वार। नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव शर्मा ने विधायक आदेश चौहान के साथ शिवालिक नगर के अनेक क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर जनता का आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़े – शिवालिक नगर पालिका के बागियों पर पार्टी ने चलाया चाबुक

साथ ही एक जनसभा आज वार्ड नंबर 12 रामधाम कालोनी मे जनसभा की गई। जिसमें अपार संख्या में क्षेत्रवासी शामिल रहे

Bjp doot to door campaign in Shivalik Nagar जनता में भारी उत्साह देखने को मिला और सभी ने खुले मन से भारतीय जनता पार्टी और राजीव शर्मा को अपना आशीर्वाद और समर्थन देने का वादा दिया।

चुनाव सहसंयोजक एवं मीडिया प्रभारी संजीव चौधरी ने बताया कि नगर पालिका के सभी वार्डों में आज जो भारी उत्साह है वह निश्चित तौर पर इस उत्तराखंड में नगर पालिका शिवालिक नगर का नाम एक रिकॉर्ड जीत के रूप में दर्ज करने वाला है।

डोर टू डोर संपर्क अभियान में संपर्क अभियान में मुख्य रूप से अशोक मेहता पूर्व सभासद पंकज चौहान प्रत्याशी सभासद कौशल देवी सभासद प्रत्याशी वीरेंद्र अवस्थी अजय अरोड़ा अमित पाठक मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा पवन सिंह सभासद प्रत्याशी गरिमा सिंह गौरव रौतेला विक्रांत भाटी पुष्पेंद्र गुप्ता अरविंद कुमार आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे

About The Author