देहरादून। विधानसभा में गड्ढा मुक्त सड़कों पर कांग्रेस को बीजेपी विधायकों का भी जमकर साथ मिला।
गढ्ढो के मामले में कांग्रेस के विधायक आदेश चौहान के साथ मुन्ना चौहान और विनोद चमोली ने सुर में सुर मिलाए।
मंगलवार को विधानसभा सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने जसपुर विधानसभा के को लेकर प्रश्न उठाया
खास खबर – भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा में लगाई नेताओं की ड्यूटी
जिसके बाद बीजेपी विधायक विनोद चमोली सदन में बोले और गड्ढे से विभाग का क्या अभिप्राय है , गड्ढे के मानक क्या हैं ,कोई मानक नहीं की बात कहीजिसके बाद सतपाल महाराज के खिलाफ चमोली के सुर में सुर मिलाते हुए मुन्ना सिंह चौहान ने
कहा कि गड्डा मुक्त सड़कों में भी गड्ढे , सरकार के गड्डा मुक्त सड़कों के दावे की बीजेपी विधायक ने ही खोली पोल।
उन्होंने मंत्री से गड्डा मुक्त सड़कों के सवाल पर प्रश्न पूछा कि किस सड़क को कहे गड्ढा भरने की जरूरत, किस सड़क को कहें पुनर्निर्माण की जरूरत
अपने ही विधायको के सवाली हमलों पर मंत्री सतपाल महाराज कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए
*सिंचाई नहर निर्माण मे घोटाला*
कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने सदन में ज्वालापुर सुभाषगढ़ सिंचाई नहर निर्माण योजना का मामला उठाया।
केंद्रपोषित एआईबीपी मद से किए गए इस नहर निमार्ण में अभी तक 7 करोड़ खर्च हो चुका है बावजूद इसके बाद भी निर्माण कार्य अधूरा है।
विपक्ष ने इस निर्माण में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए इसमें शामिल अधिकारियों के नाम सार्वजनिक करने की भी मांग की।
जिसके बाद सतपाल महाराज ने जवाब देते हुए कहा कि घोटालेबाज अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।साथ ही उन्होंने कहा कि काश्तकारों से NOC के बाद करेंगे निर्माण कार्य पूरा कराया जायेगा।
More Stories
Suresh Joshi का दावा – 2027 उत्तराखंड में भाजपा फिर बनाएगी सरकार
सीएम धामी का निर्णय साहसिक ही नहीं ऐतिहासिक – सुनील
Trivendra Singh Rawat धामी के फैसले पर हरिद्वार सांसद के घर पर जश्न