Bjp announced 5 candidate for block parmukh
देहरादून। भाजपा ने हरिद्वार जनपद मे ब्लॉक प्रमुख के पद पर 5 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी द्वारा प्रत्याशी घोषित किये गए है।
घोषित प्रत्याशियों मे खानपुर से नितीश कुमार,
नारसन से कोमल देवी,भगवानपुर से करूणा कर्णवाल, लक्सर से डॉ हर्ष कुमार दौलत
और बहादराबाद से आशा नेगी को प्रत्याशी बनाया गया है।
More Stories
रोशनाबाद ठेके मामले में अधिकारियों पर गिरी गाज
भूकंप के झटको से सहम उठा उत्तरकाशी, जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं
Tunal Accident – नॉर्वे और थाईलैंड की विशेष टीमों की ली जा रही मदद