अभिनेत्री उर्मिला सानावर बनी उर्मिला राठौड़, चर्चाओं का बाजार गरम
हरिद्वार। अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने अपनी प्रोफाइल नाम के साथ उर्मिला राठौड़ क्या जोड़ा, कि हरिद्वार के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
खास खबर हर की पौड़ी गंगा घाट पर नुमाइश मेला मच गया हंगामा
दरअसल उर्मिला सनावर उर्फ उर्मिला राठौर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हरिद्वार के ज्वालापुर भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर के साथ कुछ तस्वीरें साझा की है।
सनावर ने तीन दिन पहले बड़ी प्रोफाइल पिक के साथ लिखा
“जीवन का नया अध्याय शुरू कराने के लिए आपका और ईश्वर का धन्यवाद”
जबकि दो दिन पहले ही लगाई एक रील में जिसमे रविदासाचार्य और अभिनेत्री सनावर माला डाले हुए है लिखा है
“द्वितीय मिलन दिवस की शुभकामना” ……
सनावर ने तस्वीर ही नही अपनी प्रोफाइल पिक भी पूर्व विधायक के साथ वाली फोटो को अपनी प्रोफाइल पिक बना दिया है।
इसके बाद यह तस्वीर हरिद्वार की राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई है।
हालांकि इस विषय पर पूर्व विधायक और रविदासाचार्य ने सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए इसे एक फिल्म का सीन बताया है।उन्होंने कहा की वे अभी बद्रीनाथ जी की यात्रा पर है और जो तस्वीरे वायरल की जा रही है वो फेक है।
हालंकि इस विषय पर अभिनेत्री सानावार की और से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाईं है।
उनसे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
More Stories
योगाचार्य सोनिया ने की मेयर पद की दमदार दावेदारी
बाघ ने हाथी को 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हो गई मौत
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा