January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Uttrakhand Police issues advisory for Thuk Jehad 

थूक जेहाद पर उत्तराखंड पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Uttrakhand Police issues advisory for Thuk Jehad

देहरादून। थूक जिहाद को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

पिछले कुछ दिनों में खाद्य पदार्थों में थूकने के मामले सामने आ रहे थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद पुलिस मुख्यालय ने निर्देश जारी किए है।

यह भी पढ़े जेल से भागे कैदी के लिए कौन जिम्मेदार, क्या थी असली वजह?

एडवाइजरी में होटल ढाबा व्यावसायिक संस्थानों में कार्य व्यक्तियों का 100 % सत्यापन किया जाए

व्यवसायिक संस्थानों में रसोई घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं

खोखा रेड़ी खुले स्थानों में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए इंटेलिजेंस टीमों की मदद ली जाए

गश्त और पेट्रोलिंग के समय इसका विशेष ध्यान रखा जाए

आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य एवं खाद्य विभाग से संपर्क कर होटल ढाबा और व्यावसायिक संस्थानों में रैंडम चेकिंग की जाए

इस प्रकार की गतिविधि पाए जाने पर धारा 274 BNS एवं 81 उत्तराखंड पुलिस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जाए

ऐसे कृत्य से यदि धार्मिक मूल वंशीय भाषिया आदि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े तो BNS की सुसंगत धारा 196 (1) अथवा 299 के अंतर्गत कार्रवाई की जाए

About The Author