उत्तराखण्ड पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
4 कुंतल 34 किलोग्राम गांजा बरामद, 01 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक
यह भी पढ़े – सावधान बाजार में आ रहे है नकली रेबीज के इंजेक्शन, विभाग ने जारी की अडवाइजरी
Dehradun। “ड्रग्स फ्री देवभूमि” के साथ आगे बढ़ते हुए उत्तराखंड पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक करोड़ के गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है।

STF और ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा कल देर रात्रि में की गई संयुक्त कार्यवाही में थाना पुलभट्टा क्षेत्र से एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर राजू पुत्र रहमत अली को भी गिरफ्तार किया है।
लखीमपुरखीरी के रहने वाले आरोपी के पास से 4 कुंतल 34 किलोग्राम गांजा आयशर कैंटर झारखंड से ला रहा था।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और अक्सर उत्तराखण्ड से झारखंड, उड़ीसा, बिहार आदि राज्यों में सामान ले जाता है और लौटते समय नशे की खेप लाता है।
इस बार वह रुद्रपुर की एक प्लाई फैक्ट्री से एसी लेकर झारखंड गया था और वापसी में सुरेश गुप्ता नामक व्यक्ति के कहने पर गांजा लेकर लौट रहा था ताकि इसे ऊधमसिंहनगर क्षेत्र में ऊँचे दामों में बेचा जा सके।
पुलिस को इस मामले में सुरेश गुप्ता की तलाश है।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड दीपम सेठ ने इस उपलब्धि की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए पुलिस टीम को नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही ड्रग्स के विरुद्ध हमारे अभियान को बल प्रदान करने वाली है और पुलिस की सतर्कता व प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि नशे से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना अलग अलग माध्यमों से भी दी जा सकती है।
▪️ एनसीबी पोर्टल (भारत सरकार): https://www.ncbmanas.gov.in/
▪️ टोल फ्री नंबर: 1933
▪️ एसटीएफ उत्तराखण्ड संपर्क: 0135-2656202 | 9412029536
More Stories
चेंजिंग रूम में कर रहा था युवक तांका- झांकी, पकड़ा गया
3 लाख नशीली अवैध Tramadol पकड़ी गई।
जय शाह का फर्जी PA हरिद्वार से गिरफ्तार