लेखपाल/पटवारी पेपर प्रकरण में 02 और गिरफ्तारी
मुख्य आरोपियों के “मौसेरे भाई एवम छात्र” की गिरफ्तारी के साथ ही संख्या पहुंची – 15
रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी का मिला था जिम्मा
पटवारी/लेखपाल भर्ती लिखित परीक्षा में धांधली के सम्बन्ध दर्ज मुकदमे में एसआईटी के हाथ एक और सफलता हाथ लगी.
अब तक 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी SIT ने विवेचना और गिरफ्तारी में अपने कदम आगे बढ़ाते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त देवी सिंह व धर्मेंद्र को हरिद्वार से दबोचा।
प्रकरण के मुख्य अभियुक्त संजीव दुबे के मौसेरे भाई अभियुक्त देवी सिंह व अभियुक्त राजपाल के छात्र धर्मेंद्र ने बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा का पेपर पढ़वाने
और उनकी निगरानी करने के लिए 25=25 हजार रुपए बतौर एडवांस लिए थे,
जो इनके द्वारा खर्च करना बताया गया। रिजॉर्ट में आए अभ्यर्थियों को चिन्हित कर उनसे आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। विवेचना प्रचलित है।
अब तक 15 गिरफ्तार
1- संजीव चतुर्वेदी (अनुभाग अधिकारी)
2- रितू पत्नी संजीव चतुर्वेदी
3- मनीष कुमार
4- प्रमोद कुमार
5- राजपाल
6- संजीव कुमार उर्फ संजीव दुबे
7- रामकुमार
8- सोनू उर्फ खडकू
9. दीपक
10. सौरभ
11. अंकुश
12. अभयराम
13. सुरेश उर्फ मनत्तू
14. देवी सिंह (नई गिरफ्तारी)
15. धर्मेंद्र कुमार (नई गिरफ्तारी)
More Stories
कोटद्वार के युवाओं के लिए खुशखबरी, 29 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला
हरीश रावत के करीबी कांग्रेसी नेता के घर ED की छापेमारी
रुद्र चंडी महायज्ञ की यज्ञशाला में आग ने मचाया तांडव