December 22, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Three young man arrested alleged viral firing vedio in Hardwar

Reel पर लाइक-कमेंट पाने के लिए वायरल की फायरिंग की वीडियो, पुलिस ने धरा

हरिद्वार में फायरिंग का वीडियो वायरल करने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार

रील के फेर में तीनों भाइयों का हवाला दिया गया, आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया

पुलिस टीम ने बंदूक की भी बरामदगी, लाइसेंसीकरण की प्रक्रिया जारी की

थाना पथरी छेत्र मैं सोशल मीडिया पर तीन युवकों की बंदूक से फायरिंग करते हुए रेल वायरल हुई थी

वायरल वीडियो की जांच करते हुए थाना पथरी पुलिस ने रील में दिखया तियो युवकों शहजाद, शाहजान व निसार को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ करने पर अलावलपुर के निवासी तिकड़ी सागे भाइयों ने बताया कि वह लाइसेंसी बंदूक बनाने के लिए दौड़ता है, जो निसार के नाम पर पंजीकृत है, फायर कर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया था।

टीम ने घर की तलाशी लेकर एक बंदूक 12 बोर, 03 कारतूस और लाइसेंस बरामद किया।

About The Author