हरिद्वार। वीडियो कॉल पर तलाक कहकर तीन तलाक का मामला सामने आया है। धर्म परिवर्तन कर शादी करने वाली पीड़िता ने पति पर अपनी अपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में डालने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
ख़ास खबर त्रिवेंद्र रावत ने कम वोटिंग पर दिया बड़ा बयान, परिणाम के बाद लेंगे क्लास!
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू करती है। जानकारी के अनुसार टिहरी के कीर्तिनगर की रहने वाली महिला ने अपने पति पर तीन तलाक का मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि साल 2020 में अपने पति रिफाकत गौड़ निवासी ग्राम मक्खनपुर भगवानपुर के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में दहेज उत्पीड़न, मारपीट, आईटी एक्ट आदि में मुकदमा दर्ज करवाया था।
ये मामला न्यायालय में चल रहा है। पीड़िता ने बताया कि उसने धर्म परिवर्तन करने के बाद उससे निकाह किया था।
आरोप लगाया कि रिफाकत ने अपनी रायवाला निवासी कथित मंगेतर के सोशल मीडिया अकाउंट से तलाक लिए बिना ही विवाह करने की पोस्ट अपलोड की है।
आरोप है कि वीडियो कॉल कर उसे तीन बार बोलकर तलाक दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया की मामले को दर्ज कर जांच की जा रही है।
More Stories
युवा समाजसेवियों ने किया ‘उत्तराखंड पत्रकार यूनियन’ के पदाधिकारियों का सम्मान
पहलगाम में मारे गए लोगों के लिए पहाड़ी महासभा का दीपदान
उत्तराखंड में रह रहे 250 पाकिस्तानियों के लिए आया ये आदेश