हरिद्वार – हरिद्वार एसएसपी ने कई थानों के इंचार्ज को में बदलाव किया है। कनखल थाना इंचार्ज नितेश शर्मा को श्यामपुर की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं ज्वालापुर कोतवाल रहे कुंदन सिंह राणा को एसएसपी का वाचक बनाया गया है। 19 निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के इस फेरबदल में हर की पौड़ी चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा को थाना झबरेड़ा की जिम्मेदारी दी गई है।
जबकि थाना अध्यक्ष झगड़ा धर्मेंद्र राठी को एसआईएस ब्रांच पुलिस कार्यालय भेजा गया है। नरेश राठौर को सिडकुल से बहादराबाद भेजा गया जबकि मनोहर कंडारी को खानपुर से सिडकुल तैनात किया गया है वहीं थानाअध्यक्ष श्यामपुर विनोद टेबलियाल को खानपुर की जिम्मेदारी दी गई है जबकि खानपुर थानाअध्यक्ष को सीयू रुड़की का प्रभारी बनाया गया है रविंद्र शाह को बहादराबाद से कलियर थाना अध्यक्ष बनाया गया है।
More Stories
Haridwar Ramleela – ध्वजारोहण के साथ रामलीला की गतिविधियां शुरू
Uttrakhand Drugs फर्जी फर्म के नाम पर चल रहा नकली दवाओं का धंधा
SDMIT – 17 साल के शानदार सफर निरंतर जारी