December 21, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

SSP Haridwar transferred many police station incharge

हरिद्वार एसएसपी ने बदल दिए कई थानों के इंचार्ज पढ़े पूरी लिस्ट

हरिद्वार – हरिद्वार एसएसपी ने कई थानों के इंचार्ज को में बदलाव किया है। कनखल थाना इंचार्ज नितेश शर्मा को श्यामपुर की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं ज्वालापुर कोतवाल रहे कुंदन सिंह राणा को एसएसपी का वाचक बनाया गया है। 19 निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के इस फेरबदल में हर की पौड़ी चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा को थाना झबरेड़ा की जिम्मेदारी दी गई है।

SSP Haridwar transferred many police station incharge

जबकि थाना अध्यक्ष झगड़ा धर्मेंद्र राठी को एसआईएस ब्रांच पुलिस कार्यालय भेजा गया है। नरेश राठौर को सिडकुल से बहादराबाद भेजा गया जबकि मनोहर कंडारी को खानपुर से सिडकुल तैनात किया गया है वहीं थानाअध्यक्ष श्यामपुर विनोद टेबलियाल को खानपुर की जिम्मेदारी दी गई है जबकि खानपुर थानाअध्यक्ष को सीयू रुड़की का प्रभारी बनाया गया है रविंद्र शाह को बहादराबाद से कलियर थाना अध्यक्ष बनाया गया है।

About The Author