February 20, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Narcotics department raids Haridwar pharma company

“उड़ता पंजाब” से जुड़े हरिद्वार के तार, इस फार्मा कंपनी छापा

हरिद्वार। उड़ता पंजाब से जुड़े है हरिद्वार की फार्मा कंपनी के तार, नारकोटिक्स विभाग ने कंपनी में डाला डेरा।

हरिद्वार की कंपनी में चल रहा था नशे की गोली बनाने का अवैध धंधा।

जिसका खुलासा एनसीबी की जांच में पता चला है।
दरअसल एनसीबी ने पिछले दिनों 60 हजार नशीली गोलियों के साथ पकड़े गए 7 तस्करों से की गई पूछताछ में जानकारी मिली कि हरिद्वार की जे आर फार्मा में नशीली गोलियों के बनाए जाने का काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें – फार्मा कंपनियों के लिए आया नया नियम, मेडिकल स्टोर को भी मानना होगा

पिछले दिनों एनसीबी ने हरिद्वार की जे आर फार्मा पर छापेमारी कर यहां से करीब ढाई लाख नशीली गोलियां के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

पकड़े गए दोनों कर्मचारी इसी कंपनी के बताए जा रहे है और हरिद्वार व देहरादून के रहने वाले है। फिलहाल विभाग इसके तार अन्य जगह जुड़े होने की जांच कर रहा है।

जिसके चलते नारकोटिक्स की जांच फिलहाल सिडकुल की एक ओर कंपनी तक पहुंच गई है। जहां फिलहाल चंडीगढ़ की नारकोटिक्स विभाग की टीम ने डेरा डाला हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार कंपनी का मालिक फरार बताया जा रहा है।

हरिद्वार ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती का कहना है कि फिलहाल नारकोटिक्स विभाग की कार्यवाही चल रही जो गुप्त है उन्होंने कहा कि जिस कंपनी में कार्यवाही हुई है उसका स्टॉप प्रोडक्शन जून 2024 में कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि फिलहाल विभाग इसके लाइसेंस को निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है।

About The Author