man-caught-red-handed-to-see-changing-room
हरिद्वार। गंगा किनारे महिलाओं को कपडे भड़कते हुए एक युवक को लोगों ने पकड़ा है।
आरोपी युवक हाथ मे महिलाओं के अंडर गारमेंट भी लिए हुए था।
यह भी पढ़े – कुट्टू का आटा बेचने को लेना होगा लाइसेंस, नही बिकेगा खुला
पंडा समाज के युवक ने मालवीय घाट पर एक युवक को पकड़ा जो चेंजिंग रूम में महिलाओं को कपड़े भड़कते हुए देख रहा था।
देंखे वीडियो में क्या है मामला
वायरल हो रही वीडियो में पंडा समाज के युवक उस आरोपी का नाम शाहनवाज बता रहा है।
मामले कि गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक को चौकी में लाया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।
मिल रही जानकारी के अनुसार हर की पौड़ी पर महिलाओं को कपड़े बदलते देखते हुए पकड़े गए युवक की लोगों ने जमकर धुनाई की।
युवक के पकड़े जाने के बाद पूरे तीर्थ ओतोहित समाज मे इस बात को लॉकर नाराजगी जनहित की जा रही है।
More Stories
Uttrakhand STF – इन बड़े ब्रांड की नकली दवा बनाते थे ये लोग
Bank of India – निशा ने इस बड़ी परीक्षा पास कर बढ़ाया हरिद्वार का मान
NH 74 Scam – घोटाले का जिन्न बाहर, PCS अधिकारी के घर पर ED का छापा