January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

JE/AE paper leak update SIT arrested 3 accused

J.E./A.E पेपर लीक मामले में नया अपडेट, तीन गिरफ्तार

हरिद्वार- मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी की सख्ती का असर, JE/AE परीक्षा प्रकरण में S.I.T. ने पेपर लीक आउट के 03 आरोपी गिरफ्तार

तीनों अभियुक्तों के कब्जे से कुल 7 लाख की नगदी और बैंकों के ब्लैंक चैक बरामद

J.E./A.E. प्रश्न लीक प्रकरण में युवाओं के भविष्य से हो रहे खिलवाड के हर आरोपी को उसकी सही जगह पहुंचाने के लिए S.I.T. हरिद्वार का एक्शन शुरू

खास खबर-सीएम धामी हुए सख्त तो हरिद्वार पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

S.I.T. टीम ने पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर उक्त परीक्षा प्रश्न लीक आउट करने में संलिप्त 03 अभियुक्त संजीव कुमार (अनुभाग अधिकारी ),

नितिन चौहान व सुनील सैनी से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि संजीव कुमार द्वारा पूर्व में गिरफ्तार संजीव चतुर्वेदी से J.E./A.E. पेपर लीक किये जाने हेतु 28 लाख रुपये लिए थे।

अभियुक्त नितिन व सुनील द्वारा भी कई अभ्यर्थियों को एकत्रित कर इसमें मुनाफा कमाया था।

अभियुक्तों की निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अर्जित की गई अवैध धनराशि,

कुछ अभ्यर्थियों से लिये गये ब्लैंक चैक व मोबाइल फोन को बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, विवेचना प्रचलित है।

गिरफ्तार आरोपी

1- संजीव कुमार निवासी मौहल्ला शिवपुरी थाना व जिला सहरसा बिहार हाल पता F 310 भागीरथ आवासीय कालोनी लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड कनखल हरिद्वार

2. नितिन चौहान निवासी ग्राम मौहम्मदपुर जट मंगलौर जनपद हरिद्वार

3. सुनील सैनी निवासी पुर्वावाला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार

बरामदगी

1-  संजीव कुमार से 4.50 लाख रुपये अवैध नगदी, 01 ब्लैंक चैक व एक मोबाइल फोन

2-  नितिन से 1.30 लाख रुपये व 04 ब्लैंक चैक छात्रों के

3-  सुनील सैनी से 1.20 लाख रुपये अवैध अर्जित रुपए

About The Author