April 25, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

in the name of investment of international market forggery

अन्तराष्ट्रीय करेन्सी मार्केट में निवेश के नाम पर लाखो की ठगी

राकेश जैन के साथ अज्ञात अभियुक्तो स्वंय को FOREX LIVE GOBAL नामक कम्पनी का एग्जूटिव बताते हुए 16  लाख की ठगी कर  ली.

कम्पनी ने भारत ही नही बल्कि विदेशों में अन्तराष्ट्रीय करेन्सी में व्यापार करने की बात कहकर यह ठगी की.

शिकायत मिलने साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 19/22 धारा 420 ,120 बी भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया

मामले में कार्यवाही के लिए घटना में युस किये मोबाईल नम्बर, तथा अभियुक्तो द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी

तो प्रकाश में आया कि अभियुक्तो द्वारा शिकायतकर्ता से विदेशी करेन्सी में निवेश करने के नाम पर वादी मुकदमा से धोखाधडी की गयी ।

मोबाईल नम्बर व खातों की जानकारी से अभियुक्तगणों का राज्य उत्तराखण्ड से काफी दूरस्थ मध्य प्रदेश से सम्बन्ध होना पाया गया जिसमें टीम को मध्य प्रदेश रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से अभियुक्तो द्वारा वादी मुकदमा को जो खाता संख्या व मोबाईल नम्बर दिये थे

व धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि फर्जी आईडी पर खोले गये बैक खातो में प्राप्त की गयी थी

मामले में खाताधारक के सम्बन्ध में साक्ष्य एकत्रित करते हुये अभियोग में 01 सुरेन्द्र सिह उर्फ सन्नी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

जिसके पास से मोबाईल फोन 04 एटीएम कार्ड 01 विभिन्न बैंको की पास बुक व चैक बुक व 01 चार पहिया वाहन BREZZA बरामद किये गये ।

अपराध का तरीकाः-
अभियुक्तगणों द्वारा फर्जी साईट तैयार कर स्वंय को FOREX LIVE GOBAL का एग्जूटिव बताते बताते थे.

जिसमे ये लोग अन्तराष्ट्रीय करेन्सी मार्केट में धनराशि निवेश करने व मोटा मुनाफा कमाने की बात कह कर लोगों को अपनी और खींचते थे.

धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि का प्रयोग करते है ।

इनके द्वारा इस काम के लिए फर्जी सिम आईडी कार्ड का प्रयोग कर अपराध कारित किया जाता है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1-सुरेन्द्र सिंह उर्फ सन्नी पुत्र राय सिह निवासी ग्राम बाजखेडी पो0 अरनिया, गाँजी थाना जाबर जिला सिहोर मध्य प्रदेश ।
बरामदगी-
1- मोबाइल फोन- 04 (घटना में प्रयुक्त)
2- चार पहिया वाहन BREZZA
3- भारी मात्रा में ATM कार्ड
4- विभिन्न बैको की चैक बुक एंव पास बुक ।

About The Author