Haridwar police seej thar in operation Maryada
हरिद्वार- गंगा में थार की टेशन दिखाएं युवक को भारी पड़ था पुलिस में ऑपरेशन मर्यादा के तहत गाड़ी को किया सीज
इसके अलावा मामले में 10 लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई है
गंगा नदी में मैली गाड़ी धोने/चलाने वालों को हरिद्वार पुलिस ने सिखाया सबक, कार सीज
आपरेशन मर्यादा के तहत नीलधारा नदी मे कार धोने/चलाने पर मर्यादा भंग करने वाले 10 व्यक्तियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई साथ ही वाहन भी किया गया सीज।
चौकी रोडीबेलवाला कोतवाली नगर पुलिस ने आपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई करते हुए चण्डीचौक के पास नील धारा नदी मे हुडदंगियो द्वारा अपनी थार कार को नदी में बीचों बीच
उतारकर सेल्फी लेकर शोर-शराबा कर मां गंगा की मर्यादा को भंग किया जा रहा था इस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए
पुलिस अधिनियम के तहत चालान करते हुये थार गाड़ी को चौकी लाकर सीज किया गया।
सभी लोगो को आपरेशन मर्यादा का पालन करते हुये चेतावनी दी गयी दी गयी कि देवभूमि मे आना है तो मर्यादाओ का पालन किया जाये।
More Stories
IPS Lokeshwar Singh अब UN के इस संगठन में देंगे अपनी सेवाएं
Cough Syrup – राजस्थान-मध्यप्रदेश में बच्चों की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, एडवाइजरी लागू
Juna Akhada- पवित्र छड़ी यात्रा पहुंची दक्षेश्वर महादेव मंदिर