September 16, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Haridwar police got remand main accused Abdul rajjak

हरिद्वार पुलिस को मुस्लिम फंड मामले में मिली रिमांड

बहुचर्चित मुस्लिम फंड प्रकरण में हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धी

मुस्लिम फंड संचालक का लिया गया कस्टडी रिमांड

हकारी बैंक के लॉकर से 65 तोले के करीब सोना बरामद

मुख्य आरोपी सहित 03 को भेजा जा चुका जेल

ज्वालापुर बहुचर्चित मुस्लिम फंड घोटाले में हरिद्वार पुलिस द्वारा संचालक अब्दुल रज्जाक व उसके 02 साथियों को तत्काल कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

मुस्लिम फंड के संचालक अब्दुल रज्जाक को पुलिस रिमांड पर लेते हुए अभियुक्त अब्दुल रज्जाक की निशांदेही पर

मुस्लिम फंड में 65 खाताधारकों के बडी मात्रा में सोने के आभूषण लगभग 65 तोला जो कि जिला राज्य सहकारी बैंक के लॉकर में रखे गए थे,

को पुलिस टीम द्वारा बरामद करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गयी।

About The Author