बहुचर्चित मुस्लिम फंड प्रकरण में हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धी
मुस्लिम फंड संचालक का लिया गया कस्टडी रिमांड
हकारी बैंक के लॉकर से 65 तोले के करीब सोना बरामद
मुख्य आरोपी सहित 03 को भेजा जा चुका जेल
ज्वालापुर बहुचर्चित मुस्लिम फंड घोटाले में हरिद्वार पुलिस द्वारा संचालक अब्दुल रज्जाक व उसके 02 साथियों को तत्काल कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
मुस्लिम फंड के संचालक अब्दुल रज्जाक को पुलिस रिमांड पर लेते हुए अभियुक्त अब्दुल रज्जाक की निशांदेही पर
मुस्लिम फंड में 65 खाताधारकों के बडी मात्रा में सोने के आभूषण लगभग 65 तोला जो कि जिला राज्य सहकारी बैंक के लॉकर में रखे गए थे,
को पुलिस टीम द्वारा बरामद करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गयी।


More Stories
Chandi Devi मंदिर की ट्रस्टी गीतांजलि ने आरोपों को बताया निराधार
CBI Inquiry में पहली कार्यवाही, असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार
Guru Teg Bahadur Singh 350 वी जयंती पर जुटी बड़ी हस्तियां