बहुचर्चित मुस्लिम फंड प्रकरण में हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धी
मुस्लिम फंड संचालक का लिया गया कस्टडी रिमांड
हकारी बैंक के लॉकर से 65 तोले के करीब सोना बरामद
मुख्य आरोपी सहित 03 को भेजा जा चुका जेल
ज्वालापुर बहुचर्चित मुस्लिम फंड घोटाले में हरिद्वार पुलिस द्वारा संचालक अब्दुल रज्जाक व उसके 02 साथियों को तत्काल कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
मुस्लिम फंड के संचालक अब्दुल रज्जाक को पुलिस रिमांड पर लेते हुए अभियुक्त अब्दुल रज्जाक की निशांदेही पर
मुस्लिम फंड में 65 खाताधारकों के बडी मात्रा में सोने के आभूषण लगभग 65 तोला जो कि जिला राज्य सहकारी बैंक के लॉकर में रखे गए थे,
को पुलिस टीम द्वारा बरामद करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गयी।
More Stories
कॉरिडोर के बाद काँग्रेस का भाजपा पर “लीज की जमीन” का हमला
सेवा – कुष्ठ रोगियों में भोजन वितरित कर कमाया पूण्य लाभ
Viral Video -उत्तराखंड में फिर सामने आया थूक कांड का एक और वीडियो