हरिद्वार- हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आए 02 नटवरलाल
काफी समय से चल रहे थे फरार फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेच की थी ₹40 लाख की
खास खबर दरोगा को निलंबित करने के प्रकरण में मुख्यमंत्री धामी का बड़ा बयान
कोतवाली ज्वालापुर पर आपराधिक षड्यंत्र कर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर भूमि विक्रय कर ठगी करने के सम्बन्ध में 694/2022 धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी आईपीसी पंजीकृत किया गया था।
उक्त प्रकरण में पुलिस टीम को काफी समय से वांछित चल रहे 02 अभियुक्तों को दिनांक 17/01/2023 को दबोचने में सफलता हासिल हुई।
नाम पता अभियुक्त
1. महंत बालक नाथ स्वर्गीय महंत गोपालनाथ पुत्र ज्ञान चंद तोमर निवासी लाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
2. ज्ञान चंद तोमर पुत्र स्वर्गीय मेघराज निवासी लोधा मंडी कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
More Stories
Uttrakhand Drugs फर्जी फर्म के नाम पर चल रहा नकली दवाओं का धंधा
Chandi Devi Mandir एक माह 17 दिन में 42 लाख हुए जमा
इंसाफ के लिए भटक रहा युवक, सदमे में परिवार