किराए के मकान पर रहकर छाप तथा नकली नोट पुलिस ने दबोचा
हरिद्वार- हरिद्वार पुलिस ने नकली नोट छापने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
आरोपी ज्वालापुर में किराए के मकान पर रहता था.
खास खबर- उत्तराखंड पुलिस को डीजीपी ने कहा अब बहुत हुआ
बिजनौर का रहने वाला अभियुक्त के पास से पुलिस ने नकली नोट और नोट छापने के इक्विपमेंट्स भी बरामद किए हैं
पुलिस ने सूचना के अनुसार कार्रवाई करते हुए स्कूटी सवार नरेश कुमार सैनी को 200 रुपये व 100 रुपये के कुल ₹2500/- के नकली नोटो के साथ दबोचा
सख्ती से पूछताछ करने पर मिली जानकारी के आधार पर अभियुक्त के धीरवाली ज्वालापुर स्थित किराए के
कमरे से नकली नोट छापने में बात कही पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर कलर प्रिंटर (एपसोन कम्पनी),
कुल 27300/- नकली मुद्रा (100 व 200 के जाली नोट) 6 पृष्ठ डायनूमा आकृति एवं अन्य 20 पृष्ठ प्रिन्टेड बरामद किये गये।
More Stories
बहादराबाद Industrial Area में ड्रग्स विभाग की कार्रवाई
14 जनवरी को मां धारी देवी और भगवान नागराज डोली पहुँचेंगी हरिद्वार
बिना लिखित परमिशन के नही हो पाएगी चुनावी डिबेट