January 14, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Haridwar police arrested man with fake currency

किराए के मकान पर रहकर छाप तथा नकली नोट पुलिस ने दबोचा

किराए के मकान पर रहकर छाप तथा नकली नोट पुलिस ने दबोचा

हरिद्वार- हरिद्वार पुलिस ने नकली नोट छापने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

आरोपी ज्वालापुर में किराए के मकान पर रहता था.

खास खबर- उत्तराखंड पुलिस को डीजीपी ने कहा अब बहुत हुआ

बिजनौर का रहने वाला अभियुक्त के पास से पुलिस ने नकली नोट और नोट छापने के इक्विपमेंट्स भी बरामद किए हैं

पुलिस ने सूचना के अनुसार कार्रवाई करते हुए स्कूटी सवार नरेश कुमार सैनी को 200 रुपये व 100 रुपये के कुल ₹2500/- के नकली नोटो के साथ दबोचा

सख्ती से पूछताछ करने पर मिली जानकारी के आधार पर अभियुक्त के धीरवाली ज्वालापुर स्थित किराए के

कमरे से नकली नोट छापने में बात कही पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर कलर प्रिंटर (एपसोन कम्पनी),

कुल 27300/- नकली मुद्रा (100 व 200 के जाली नोट) 6 पृष्ठ डायनूमा आकृति एवं अन्य 20 पृष्ठ प्रिन्टेड बरामद किये गये।

About The Author