Haridwar police arrested 4 young man alleged illegal weapon
हरिद्वार-सोशल मीडिया पर अवैध अस्लाह के साथ फोटो डालकर भय का माहौल बनाना पड़ा महंगा
अवैध तमंचे के साथ धरे 4 लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए जिनके पास से 4 तमंचे, 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
खास खबर-पहाड़ पर डॉ चढ़ाने के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला
आपको बता दें कि कुछ दिनो से सोशल मीडिया साइट पर कुछ युवकों द्वारा अवैध असलाह के साथ फोटो व वीडियो पोस्ट किया गया था.
जिस पर कुछ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भी पूर्व में शिकायत की गई थी.
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने सभी थानों को अवैध असलाह रखने वाले व उसकी खरीद फरोख्त करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे.
जिसके कोतवाली रानीपुर व CIU हरिद्वार की संयुक्त टीमों का गठन किया गया,
मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुईं की चार व्यक्ति बीएचईएल स्टेडियम के पास सीढ़ियों पर बैठे है।
जिनके पास अवैध असलाह है जो की किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
इस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी तो चार व्यक्ति मौके से पकड़े गए।
जिन्होंने अपना नाम अर्पित त्यागी पुत्र राजीव त्यागी निवासी हरिगिरी एनक्लेव नवोदय नगर थाना सिडकुल,
मयंक त्यागी पुत्र बृजेश त्यागी निवासी टिहरी विस्थापित थाना रानीपुर,
उज्ज्वल चौहान उर्फ मिक्की पुत्र सतीश निवासी पंजनहेड़ी थाना कनखल व
अमन कुमार पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी C 8सुभाष नगर ज्वालपुर बताया।
जिन से कड़ी पूछताछ की गई तो बताया कि इन असल्लाह को हम लोगों को डराने धमकाने व डर का माहौल बनाए रखने हेतु रखते हैं।
More Stories
योगाचार्य सोनिया ने की मेयर पद की दमदार दावेदारी
मालवीय जयंती पर सम्मानित हुए अलग अलग क्षेत्र के धुरंधर
बाघ ने हाथी को 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हो गई मौत