हरिद्वार। Medical store पर नशे का अवैध कारोबार लगातार जारी है।
हरिद्वार ड्रग्स विभाग इसपर लगाम लगाने के लिए अपनी कार्यवाही भी कर रहा है।
मंगलवार को हरिद्वार ड्रग्स विभाग की गुप्त जानकारी मिली कि एक Medical Store पर नशे की गोलियां और इंजेक्शन अवैध रूप में बेची जा रही है।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए सीनियर ड्रग्स इंस्पेक्टर की अगुवाई में पुलिस के साथ ज्वालापुर पीठ बाजार क्षेत्र में लिमरा मेडिकल पर छापेमारी की गई।

Medical Store से छापेमारी में कुछ नही मिला लेकिन घर पर ली गई तलाशी में कई प्रतिबंधित दवाएं पाई गई।
जिसके बाद संबधित धाराओं में कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
इसके उपरांत टीम द्वारा जुबैर अली के निवास स्थान पर, जो दुकान से थोड़ी ही दूरी पर स्थित है, आमिर सुहैल की उपस्थिति में छापेमारी की गई। घर की तलाशी के दौरान निम्नलिखित नारकोटिक दवाइयाँ बरामद की गईं:

जिसमे ट्रामाडोल (Tramadol): 382 टैबलेट्स,एल्प्राजोलाम (Alprazolam): 4350 टैबलेट्स
,कोडीन फॉस्फेट (Codeine Phosphate): 50 शीशियाँ
More Stories
Hakam Singh नकल माफिया अपने साथी के साथ पुलिस की गिरफ्त में
Uttrakhand Drugs फर्जी फर्म के नाम पर चल रहा नकली दवाओं का धंधा
इंसाफ के लिए भटक रहा युवक, सदमे में परिवार