December 21, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

girl-alleged-to-men-and-his-friends-to-reped-in-banada

girl-alleged-to-men-and-his-friends-to-reped-in-banada

लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर किया रेप और बनाया वीडियो।

लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर किया रेप और बनाया वीडियो।

युवती और उसके परिजन SP Office पहुँच आरोप लगाया कि युवती के साथ गांव के ही एक युवक और उसके साथियों द्वारा दुष्कर्म किया गया।

यही नही युवती ने बताया कि उसका अश्लील वीडियो बनाकर Social Media में Viral किया गया।

युवती के अनुसार घटना का विरोध किया गया तो उसके भाई पर जानलेवा हमला किया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

दरअसल मामला Banda जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के एक गांव की है।

जहां की रहने वाली एक युवती ने गांव के ही एक युवक और उसके कुछ साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

युवती का आरोप है कि वह दुकान गई हुई थी जहां पर युवक द्वारा उसको नशीली कोल्डिंग पिला दी गई उसके बाद वह बेहोश हो गए उसके साथ दुष्कर्म किया गया।

उसका वीडियो सोशल मीडिया पर बनाकर वायरल किया गया ।

यही नही युवती आरोप लगाया कि video बनाने के बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

इस पूरे मामले पर पीड़िता द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को तहरीर दी गई तो मामला पंजीकृत नहीं किया गया ।

युवती और उसके परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय बांदा पहुंचे हैं।

उपपुलिस अधीक्षक ने बताया कि मातौंध थाना क्षेत्र से एक शिकायत आई है।

जिसमें एक युवती के साथ दुष्कर्म की बात बताई जा रही है सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने का भी मामला सामने आ रहा है।

संबंधित थाना को मामला दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए गए हैं भाई पर गोली चलाने के भी तथ्य की जांच की जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से विधिक कार्रवाई की जाएगी।

About The Author