Fraud was happening in the name of QR code, Kankhal police Arrested
हरिद्वार। अगर आप कोई छोटी मोटी दुकान चलाते है और कोई आपके Q R Code को अपडेट करने आता है तो थोड़ा सावधान हो जाय।
यह भी पढ़े – पूर्व भाजपा विधायक की रासलीला की खुल गई पोल
आप ठगी का शिकार हो सकते है। ये ठग आपके क्यू आर कोड को अपडेट करने के बहाने आपका खाता खाली कर सकते है।
दरअसल हरिद्वार पुलिस ने QR Code के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली के रहने वाले ये दो शातिर पेटीएम कर्मी बन दुकानदारों के क्यूआर कोर्ड को अपडेट करने के नाम पर ठगी करते थे।
पुलिस को इनके पास से बड़ी मात्रा में पेटीएम स्केनर हुए बरामद हुए है।
जानकारी के अनुसार एक दिन पहले मितेश कुमार थरेजा इसी तरह की ठगी का शिकार हुए थे।
उन्होंने पुलिस को बताया था कि दो लोग उनकी दुकान पर आए और अपने को Paytm का कर्मचारी बता कर Q R code को उओडते करने के बहाने 29000 का चूना लगा गए।
जिसके बाद पोलिवे इन ठगों की तलाश में जुट गई, जानकारी मिली कि उसी तरह के दो युवक कनखल में घूम रहे है।
पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले।लिए ओर पुछतावह में उन्होंने अपना नाम सोनू ओर रोहित बताया।
इनके पास से पुलिस को बड़ी मात्रा में पेटीएम के अन्य स्कैनर, स्टीकर एक मोबाइल आदि बरामद हुआ।
पूछताछ में इन्होंने कुछ दिन पहले शहर कोतवाली क्षेत्र में पंसारी को शिकार बनाया था।
फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
साथ ही कनखल पुलिस ने सभी दुकानदारों को सचेत रहने की नही अपील की है।
More Stories
विदेश में साईबर ठगों को हरिद्वार का व्यक्ति देता था फर्जी सिमकार्ड
गर्भपात होने पर नाराज परिजनों ने अस्पताल में कई तोड़फोड़
जूना अखाड़ा ही नही सरकार ने भी शुरू की अंडरवर्ल्ड डॉन के संत बनने की जांच