ED raid on Congres leader’s home in Dehradun
Dehradun । कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरिश रावत के करीबी माने जाने वाले राजीव जैन के घर छापेमारी की कार्यवाही चल रही है।
ED की छापेमारी राजीव जैन के घर टीम कर रही जांच
यह भी पढ़ें देहरादून पुलिस की घेराबंदी हरिद्वार पुलिस ले है क्रेडिट
बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुबह करीब 5 बजे से चल रही है छापेमारी।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के हैं करीबी माने जाते है राजीव जैन
प्रवर्तन निदेशालय ने पटेलनगर थाना इलाके के चमन विहार इलाके में कांग्रेस नेता के घर रेड करते हुए सर्च शुरू कर दी है।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम अलग अलग 18 गाड़ियों से यहां रेड करने पहुंची थी।
बताया जा रहा ही कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम के साथ ही सुरक्षा के लिए CUIF भी साथ में गई है।
More Stories
Uttarkashi Apada – धराली के लिए सीएम धामी ने की दो बड़ी घोषणाएं
Dharali Apada राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि की शानदार पहल
Swami Yatishwranand- जनसंख्या नियंत्रण कानून के साथ निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा, न्याय प्रक्रिया की उठी आवाज