January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

E-FIR will be started soon in uttrakhand

अब घर बैठे ही हो जाएगी आपकी FIR दर्ज

 

उत्तराखंड में अब ई-एफआईआर की सुविधा मिलने जा रही है.

इसमें आप घर बैठे ही एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी।

प्रारम्भ में वाहन चोरी और गुमशुदा वस्तुओं के संबंध में ई-एफआईआर कराई जा सकेगी।

इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में गृह और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

मुख्यमंत्री के समक्ष CCTNS के अंतर्गत बनाए जा रहे ई-एफआईआर पोर्टल का डेमो दिया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि सरकार का मूल मंत्र है।

सिस्टम इस प्रकार का होना चाहिए जिससे जनता सरलतम तरीके से अपनी शिकायतों का समाधान करा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-एफआईआर से आम जन को बहुत सुविधा होगी।

व्यक्ति को एफआईआर दर्ज कराने के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा।

ई-एफआईआर में उच्चाधिकारियों द्वारा नियमित रूप से समीक्षा की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिसिंग में आधुनिक तकनीक का उपयोग बढ़ाये जाने की जरूरत है।

ड्रोन टेक्नोलोजी का भी उपयोग किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशिक्षण, आधुनिकीकरण और पुलिस सुधार से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झूठी एफआईआर को रोकने के लिये जरूरी प्राविधान किये जाने की आवश्यकता है।

बताया गया कि ई-एफआईआर के लिये अभी अधिसूचना जारी की जानी है।

शुरुआत में इसमें वाहन चोरी व गुमशुदा मोबाईल व वस्तुओं के संबंध में एफआईआर को शामिल किया जाएगा।

ई-एफआईआर में वर्चुअल थाना स्थापित किया जाएगा। जो भी ई-एफआईआर की जाएगी, वह इस वर्चुअल थाने में जाएगी।

यहां इसका परीक्षण कर संबंधित थाने में आवश्यक कार्यवाही के लिए अग्रसारित की जाएगी।

ई-एफआईआर पोर्टल को देवभूमि मोबाईल एप से भी जोड़ा जाएगा।

About The Author