January 14, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Drugs department's inspection in Bahadrabd industrial area

बहादराबाद Industrial Area में ड्रग्स विभाग की कार्रवाई

Drugs department’s inspection in Bahadrabad industrial area, found many irregularities

Haridwar । हरिद्वार में Drugs Department की फार्मा कंपनियों पर सख्त रुख अपनाते हुए कमियों को खंगाला जा रहा है।

सोमवार को हरिद्वार के बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित एवोरोन फार्मास्यूटिकल कंपनी में विभाग ने रूटीन चेकिंग की।

यह भी पढ़े – भाजपा के लिए परेशानी का सबब बागियों पर पार्टी की बड़ी कार्यवाही

जिसमे के तरह की गंभीत अनियमितताए पाई गई।

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही के बाद कंपनी के काम को तुरंत रुकवाते हुए मौके पर मौजूद दवाओं के सैम्पल जब्त कर जांच के लिए भेजे गए।

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि विभाग समय-समय पर रूटीन चेकिंग करता है, ताकि दवाइयों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।

ड्रग विभाग का यह कदम दवाइयों की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

विभाग यह सुनिश्चित करना चाहता है कि सभी दवाइयां मानकों के अनुरूप हों और जनता के स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित हों।

ड्रग विभाग ने स्पष्ट किया है कि औद्योगिक क्षेत्रों में इस तरह की चेकिंग आगे भी नियमित और सख्त रूप से जारी रहेगी।

विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि फार्मा कंपनियां सभी नियमों और मानकों का पालन करें।

इस कार्रवाई ने फार्मा कंपनियों को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि दवाइयों के उत्पादन और वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

About The Author