November 12, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Dig garhwal Karan singh meeting with Haridwar Police

डीआइजी गढ़वाल ने हरिद्वार पुलिस के कसे पेंच, दिए सख्त निर्देश

रविवार को हरिद्वार पुलिस ने जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हस्तक्षेप के बाद 1 घंटे में बच्चा बरामद कर लिया तो वही डीआईजी गढ़वाल में भी हरिद्वार पुलिस के पेच टाइट कर दिए.

डीआईजी गढ़वाल ने आम जनता में विश्वास पैदा करते हुए भयमुक्त समाज की स्थापना करना पुलिस की प्राथमिकता मैं रखने के निर्देश दिए

डी आई ज़ी गढवाल रेंज रविवार को हरिद्वार पुलिस अधिकारियों के साथ सर्किलवार अपराध समीक्षा बैठक ले रहे थे.

यह भी पढ़ें- 24 घंटे बाद भी जब बरामद नहीं हुआ बच्चा तो सीएम धामी ने अपनाया कड़ा रुख

डीआईजी गढ़वाल करन सिह नगन्याल ने अपराध होने से पहले ही रोकने पर काम करने की हिदायत दी.

उन्होंने कहां की आदतन अपराधियों की कुंड़ली खंगालते हुए उनके विरुद् गुण्ड़ा, गैंगेस्टर की कार्यवाही में तेजी लायी जाये.

डीआईजी गढ़वाल 1 साल एवं 2 साल से लंबित पड़े संगीन अपराधों की लंबित पड़ी विवेचना पर खासी चिंतित दिखाई दिए .

डीआईजी ने कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा गया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पुलिस की कार्यवाही स्पष्ट होनी चाहिए तथा अपराधियों में पुलिस का भय होना बहुत जरुरी है।

बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी अभियान PHQ/DIG कार्यालय स्तर से चलाये जा रहे है

उन सभी पर क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में कार्य करते हुए अपराधियों के विरुद्ध शत-प्रतिशत कड़ी कार्यवाही* करते हुए अभियान को सार्थक बनाएं।

केवल नाम मात्र की कार्यवाही से काम नहीं चलेगा।

अपने अधिनस्थों को भी मोटिवेटेड करें तथा उन्हे अलग अलग जिम्मेदारी देते हुए सभी लोग आपस में समन्वय स्थापित कर अच्छी पुलिसिंग पर फोकस करें.

अपराधी को सजा दिलवाना पुलिस का काम है हमें भयमुक्त समाज बनाना है।

डीआईजी ने जनपद में जितने भी इनामी एंव वाँछित अभियुक्त हैं उनपर थाना क्षेत्रों में अलग अलग पुलिस टीम गठित कर शत प्रतिशत कार्यवाही अमल में लायी जाय।

 

About The Author