CBI Inquiry हरिद्वार से लीक पेपर मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर को किया गिरफ्तार
जांच में असिस्टेंट प्रोफेसर ने कथित तौर पर आरोपी प्राइवेट व्यक्ति को उसकी बहन के ज़रिए मिले प्रश्न पत्र का कुछ हिस्सा हल करने में मदद की बात आई थी सामने।
आरोपी को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा
Dehradun । UKSSSC पेपर लीक मामले में CBI Inquiry शुरू हो चुकी है जिसमें शुक्रवार को शहीद हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय, अगरोरा (धार मंडल), टिहरी गढ़वाल की सुमन गिरफ्तार किया गया है।
उत्तराखंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा पेपर लीक मामले में दो अन्य आरोपी खालिद और उसकी बहन सबिहा का साथ देने में शामिल पाया गया
गिरफ्तार किए गए प्राइवेट व्यक्तियों के नाम मोहम्मद खालिद और उसकी बहन सबीहा हैं।
पूर्व में उत्तराखंड सरकार द्वारा ट्रांसफर किए जाने पर सीबीआई ने यह मामला अपने हाथ में ले लिया था।
CBI Inquiry में आरोपी खालिद उसकी बहन को पुलिस हिरासत में लिया था और विस्तार में जांच की थी।
पुलिस हिरासत में आरोपी और उसकी बहन की पूरी जांच और मोबाइल फोन और दूसरे सबूतों की जांच के बाद, असिस्टेंट प्रोफेसर की भूमिका जाँच के घेरे में आई।
इसलिए, असिस्टेंट प्रोफेसर को शुक्रवार 28 नवंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया है और आरोपी को मेडिकल जांच के बाद तय कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अब तक की जांच से पता चला है कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने परीक्षा के दौरान अपनी बहन के ज़रिए मिले प्रश्न पत्र के कुछ हिस्से को हल करने में आरोपी प्राइवेट व्यक्ति की मदद की थी और उत्तर को परीक्षा में बैठे आरोपी प्राइवेट व्यक्ति को भेजा था। जांच दैनिक स्तर पर जारी है।


More Stories
Akums ने निभाई अपनी सामाजिक जिम्मेदारी, मदद के लिए बढ़ाए हाथ
जगदीश स्वरूप आश्रम के मेडिकल कैंप में लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
मदद के लिए उठे हाथ – गिरिवर नाथ संस्था ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल