December 27, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

trust-will-help-for-poor-girl-marriage-in-haridwar

संस्था ने असहाय कन्या की शादी का जिम्मा उठाया

गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट ने हरिद्वार में गरीब कन्या के विवाह का जिम्मा उठाया है

आर्थिक रूप स कमजोर विकलांग पिता के लिए लड़की का विवाह कराने में ट्रस्ट आगे आया है

विवाह को सकुशल संपन्न कराने के लिए अभी बहुत सी चीजों की जरूरत है जिसके लिए आपके सहयोग की अभिलाषा की जा रही है

यह भी पढ़ें गिरवर नाथ धाम के महाराज अपना चीला इस दिन करेंगे पूरा

7 फरवरी को होने वाली इस शादी में ट्रस्ट की ओर से बारातियों के लिए खाने की पूरी व्यवस्था की गई है

हरिद्वार – गिरवर नाथ जनकल्याण धर्माथ ट्रस्ट द्वारा वाटरवर्क्स हरिद्वार मैं एक गरीब बिटिया की शादी 7 फरवरी मंगलवार के दिन होनी तय हुई है

लड़की के पिता काफी समय से बीमार होने के कारण आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से दिक्कत आ रही थीं

इसकी जानकारी प्राप्त होने पर गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सचिन शर्मा सरदार ने अपने साथियों सहित मिलकर शादी का खर्च उठाने का जिम्मा लिया

उपाध्यक्ष सचिन शर्मा ने कहा कि गरीब लड़की खुद विकलांग होने पर भी नोकरी करते हुए अपना व परिवार का खर्चा उठा रही थी पर शादी तय होने पर वह भी हिम्मत हार रही थी

नितिन श्रोत्रिय प्रकाश रूवाली ने कहा कि संस्था सामाजिक क्षेत्र में लगातार अच्छा प्रयास कर रही है

जिसमें उन्हें लोगों का सहयोग भी मिल रहा है उम्मीद है गरीब कन्या की शादी के लिए भी लोग बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगे

अगर आप असहाय कन्या के विवाह में सहयोग कर पुण्य लाभ कमाना चाहते हैं तो आप 8077840163 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं

About The Author