छात्रा सशक्तिकरण की ओर एक कदम : श्रीमहंत रविन्द्र पुरी
छात्र एवं छात्राओं ने जीता वि वि में रजत पदक
हरिद्वार। एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया।
ख़ास खबर – उत्तराखंड में चुनाव से पहले जानिए बूथों की स्थिति, हरिद्वार में सबसे अधिक क्रिटिकल बूथ
Quantam University रूडकी में 4 अप्रैल से 6 अप्रैल 2024 तक आयोजित अंतर महाविद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता हुई।
जिसमें 6 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज के छात्र एवं छात्रा वर्ग ने अलग अलग रजत पदक प्राप्त किया।
छात्र वर्ग के कप्तान सिद्धार्थ थे तथा प्रतिभागी छात्र जौनी, प्रियांशु, दिव्यांशु, नीरज, साहिल, विपिन, प्रेरित, हर्ष, ओम थे तथा छात्रा वर्ग की कप्तान नंदिनी थी तथा प्रतिभागी छात्राएं रीबा, दीक्षा, नेहा, पूजा, जाया, मोनिका, पलक, उर्वशी, प्रिया ने प्रतिभाग किया।
जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एस.के.बत्रा, खेलकूद अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर ने दोनों टीमों को अपनी शुभकामनाये प्रेषित की।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमारे काॅलेज में प्रत्येक वर्ष छात्र-छात्रा काॅलेज व विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।
इसके दृष्टिगत काॅलेज के खेलकूद मैदान को विकसित किया जा रहा है। काॅलेज की खेलकूद प्रतियोगिता में महिला अपनी महत्वपूर्णता बल दिखाते हुए अपने काॅलेज का नाम रोशन कर रहीं है जो कि छात्रा सशक्तीकरण की ओर एक कदम हैं।
प्राचार्य प्रो. एस.के.बत्रा ने खेलकूद विभाग एवं प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए खेल भावना से आगे भी खेलों में अग्रणी आने हेतु बधाई प्रेषित की एवं कहा कि युवा राष्ट्र का गौरव हैं।
इसीलिए प्रत्येक छात्र को इस दिशा में प्रतिभागिता बढ़ाते हुए राष्ट्रहित में आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. सुषमा नयाल, विनय थपलियाल, डा सुगंधा वर्मा, मधुर अनेजा, मनोज मलिक, कु. रंजीता डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. वन्दना सिंह, डाॅ. अमिता मल्हौत्रा, कु. शाहिन, डाॅ. दिव्यांश शर्मा, गौरव बसंल एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।
More Stories
HRDA सुशासन कैंप में 294 नक्शे पास 3 करोड़ से ज्यादा का मिला राजस्व
Chardham Yatra- व्यवस्थाओं को लेकर मंत्री जी ने हरिद्वार में संभाला मोर्चा
Haridwar Rodways – इस डिपो के साथ सौतेले व्यवहार से लाखों का नुकसान