March 3, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Pahadi Mahasbha will celebreate Holi Milan on 9th March

9 मार्च को होगा पहाड़ी महासभा का होली मिलन समारोह

पहाड़ी महासभा का होली मिलन समारोह 9 मार्च को

हरिद्वार। पहाड़ी महासभा का होली मिलन समारोह 9 मार्च को मनाया जायेगा।

इस सम्बंध में महासभा की एक बैठक का आयोजन तरुण हिमालय स्थित कार्यालय पर किया गया।

यह भी पढ़ें – हरिद्वार के स्पा सेंटर में अचानक पहुंची पुलिस देख कर चौंक गए सब 

बैठक को सम्बोधित करते हुए महासभा के अध्यक्ष तरुण व्यास ने कहा कि प्रति वर्ष की भॉति इस वर्ष भी पहाड़ी महासभा होली मिलन समारोह का आयोजन करेगी जो भव्य स्तर पर किया जायेगा।

समारोह में पहाड़ी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा तो फूलों से होली मनाई जायेगी।

 

Pahadi Mahasbha will celebreate Holi Milan on 9th March
बैठक में शामिल पहाड़ी महासभा के पदाधिकारी

व्यास ने कार्यक्रम को पार्थ सारथी हायर सकेंडरी स्कूल खड़खड़ी में करने का प्रस्ताव रखा जिसे बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से विचार करने के बाद अध्यक्ष तरुण व्यास ने कहा कि होली मिलन समारोह 9 मार्च को अपरान्ह 3 बजे से पार्थ सारथी सकेंडरी स्कूल खड़खड़ी में मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में समाज के बच्चें भी कार्यक्रम प्रस्तुत कर सकेंगे।

कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी प्रतिभागियों को महासभा की और से सम्मानित किया जायेगा।

बैठक में पहाड़ी महासभा के वरिष्ठ सदस्य जगत सिंह रावत, एस0पी0 चमोली, पूर्व अध्यक्ष सुभाष पुरोहित, दिनेश जोशी, अजय नेगी व पूर्व महासचिव दीपक पाण्डे तथा रमेश चन्द्र पंत, संजय नैथानी, विजय ग्वाड़ी व विजेन्द्र कंडारी उपस्थित थे।

About The Author