May 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

कप्तान साहब! इन जगहों पर हो रही अवैध शराब बिक्री

अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग

पहाड़ी महासभा ने दिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन

हरिद्वार। शहर में बढ़ रही अवैध शराब की बिक्री को लेकर पहाड़ी महासभा ने एक ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंप कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष तरुण व्यास ने एक प्रतिनिधिमण्डल के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और एक ज्ञापन देकर शहर में बढ़ी अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की।

यह भी पढ़ें – फर्जी मतदाताओं पर अब लगेगी लगाम, चुनाव आयोग ने किया बदलाव

एसएसपी को दिये गये ज्ञापन में पहाड़ी महासभा ने शहर के कुछ स्थानों को चिन्हित करते हुए अवैध शराब की बिक्री होने का आरोप लगाया है।

इन जगहों पर हो रही अवैध शराब बिक्री!

ऋषिकुल में ट्रेफिक सिग्नल के पास प्रोविजन स्टोन, जी0एम0ओ0 बस स्टैण्ड ऋषिकुल वाशिंग सेंटर के अंदर, पुराना रानीपुर मोड़ स्थित दूध की डेयरी व प्रो0 स्टोन, इंदिरा बस्ती औद्योगिक क्षेत्र

हरिद्वार में बिजली घर व गोविन्दपुरी, राजीव बस्ती रानीपुर आदि स्थानों पर खुले आम अवैध शराब की बिक्री पर चिंता व्यक्त करते हुए कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

अध्यक्ष तरुण व्यास ने बताया कि शहर में उक्त स्थानों पर खुलेआम पुलिस को धत्ता बताकर अवैध शराब की बिक्री चरम पर है।

कई बार इसकी जानाकारी पुलिस व आबकारी विभाग को दिये जाने के बाद भी इस पर किसी प्रकार को प्रतिबंध नहीं लग पाया है।

उन्होंने बताया कि पहाड़ी महासभा का एक प्रतिनिधि मण्डल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला और एक ज्ञापन दिया।

व्यास ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार ने इस सम्बंध में शीघ्र ही कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर पहाड़ी महासभा के महासचिव जसवंत बिष्ट, पूर्व महासचिव दीपक पाण्डे, अजय नेगी, संग्राम सिंह नेगी, पंकज ममगई आदि उपस्थित थे।

About The Author