May 15, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Life long trusti Gitanjali reviewed arrengement of Chandi Devi Temple

Chandi devi Mandir – आजीवन ट्रस्टी गीतांजलि ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Chandi devi Mandir – आजीवन ट्रस्टी गीतांजलि ने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

 

हरिद्वार । चंडी देवी मंदिर के महंत रोहित गिरी की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार शाम मां चंडी देवी परमार्थ ट्रस्ट की आजीवन ट्रस्टी गीतांजलि गिरी मंदिर पहुंची।

यहां पहुंचकर कर उन्होंने मां चंडी की पूजा की और मंदिर परिसर में तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें – सीएम धामी की जीरो टॉलरेंस की नीति, 3 साल में नाप दिए 150 अधिकारी 

गीतांजलि गिरी ने कर्मचारियों से मंदिर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने और गर्मी के मौसम में जगह-जगह पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के आदेश दिए।

आप भी सुने क्या बोली गीतांजलि

 

 

सुरक्षा को देखते हुए श्यामपुर थाने की पुलिस भी इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद रही।

गीतांजलि ने कहा कि महंत रोहित गिरी का मामला कोर्ट में विचाराधीन है ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में मंदिर की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रहे इसके लिए वे महंत रोहित गिरी के आने तक सभी व्यवस्थाएं संभालती रहेगी।

उनके अनुसार कुछ लोग मंदिर की छवि धूमिल करना चाहते हैं, लेकिन वे अपने प्रयास में कामयाब ना होंगे।

 

About The Author