हरिद्वार। चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर कन्या पूजन का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था।
हर जगह घरों में कन्याओं के पूजन कर माता रानी का आशीर्वाद लिया गया।
मां भगवती के नौ रूपों के पूजन का पर्व नवरात्र में व्रत रख रहे श्रद्धालु भक्तों ने अष्टमी पर कन्या पूजन कर व्रत का पारायण किया।
खास खबर जिनको हरीश रावत ने कभी लगाया था गले,आज उगल रहे जहर
श्रद्धालुओं ने कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया और उपहार व दक्षिणा आदि भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने बताया कि नवरात्र व्रत में कन्या पूजन का विशेष महत्व है।
कन्या पूजन करने से ही व्रत की पूर्णता होती है। सभी को देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए।
साथ ही कन्याओं के संरक्षण संवर्द्धन का संकल्प भी लेना चाहिए।
कमल खड़का ने बताया कि अष्टमी पर अलक, महक, पीहू, डाइमंड, लड्डू, खुशी, खुशबु, मीठी, आशी, अंश आरव, युवी आदि बालिकाओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
More Stories
Arihant group of Colleges दीपावली मेले में उत्साहित दिखे छात्र- छात्राएं
SDMIT दिवाली फेस्ट में दिखा युवाओं का उत्साह
विश्व सनातन पीठ – लागत 500 से बढ़ कर ही 1000 करोड़