January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

हरिद्वार में नशे के खिलाफ व्यापारियों की अनोखी मुहीम, चुनाव में पड़ेगा असर

हरिद्वार- चुनावी महासमर में राजनीतिक दल अपना अपना जोर आजमाइश में लगे हुए है।
पहली बार हरिद्वार के चुनाव में नशे का मुद्दा सबसे ज्यादा जोर मार रहा है। इस बार के चुनावों में जंहा कांग्रेस इसको मुद्दा बनाये हुए है तो वही स्थानीय व्यापारियों ने भी इसको लेकर नई मुहीम शुरू की है।

हरिद्वार को नशा मुक्त करने के लिए श्रवण नाथ बाजार के व्यापारियों ने दूध पिलाकर जलेबी खिला कर युवाओं से हरिद्वार को नशा मुक्त करने की अपील की है।

इसके लिए व्यापारी अलग-अलग क्षेत्रों में रोज कार्यक्रम करेंगे।

सीधे शब्दों में कहा जाय तो भाजपा के मदन कौशिक के खिलाफ जिस तरह का मौहाल नजर आ रहा है। उसके लिए व्यापारी पिछले 20 सालों के उनके कार्यकाल ओर इस दौरान युवाओं में बढ़ी नशे की प्रवर्ति को जिम्मेदार मान रहे है।

शायद यही वजह है कि व्यापारी अब नशे के खिलाफ इस तरह का अभियान चला कर मदन की जीत की राह में रोड़ा अटकाने का काम करेंगे।

स्थानीय लोगों की नाराजगी के मायनो में जायज भी है और यही वजह है कि बिना किसी राजनीतिक दल की सहायता से स्वयं स3 इस तरह के अभियान को चलाया जा रहा है।

About The Author