Haridwar Ramleela हरिद्वार में रामलीला मंचन की धूम, शहर में कई जगह पर Ram जन्म, विश्वामित्र यज्ञ का हुआ मंचन
शहर की सबसे प्राचीन Ramleela में राम जन्म मंचन पर भाव विभोर हुए दर्शक
119 साल से लगातार ज्वालापुर में के लक्कड़हारान में निर्बाध हो रहा Ramleela का मंचन
यह भी पढ़ें – हरिद्वार की सबसे प्राचीन रामलीला कई मायनों में है खास
हरिद्वार। श्री रामलीला समिति (रजि.)मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर हरिद्वार के 119 वे वार्षिकोत्सव दिनांक 17-09-2025 को श्री राम जन्म, विश्वामित्र यज्ञ भंग, श्री राम याचना लीला का मंचन रंगमंच पर किया गया।

अतिथि चिराग कीर्तिपाल, प्रिंस कीर्तिपाल द्वारा सर्वेश्वर महादेव की आरती कर आशिर्वाद प्राप्त किया।
चिराग कीर्तिपाल ने कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा 119 साल से निर्बाध मंचित हो रही रामलीला को लेकर स्थानीय लोगों में हमेशा उत्साह रहता है।
उन्होंने कहा कि धार्मिक मान्यताओं के साथ आयोजित होने वाली Ramleela हमेशा से भगवान राम के जीवन से जुड़ी सभी घटनाओं का मंचन करने के लिए कलाकार कड़ी मेहनत और अभ्यास करते है, ताकि दर्शकों को मर्यादा पुरूषोतम भगवान राम की लीलाओं को मन से महसूस कर सके।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष- राम सरदार, मंत्री-प्रदीप पत्थरवाले, प्रबंधक -नितिन अधिकारी,कार्यवाहक अध्यक्ष-विशाल सिखौला,निर्देशक-दुष्यंत कुएंपेवाले,कोषाध्यक्ष-शोभित खेड़ेवाले,स्वागतमंत्री-सत्यम अधिकारी,
उदित वशिष्ठ,आशुतोष चक्रपाणि,आलोक चौहान,राकेश चक्रपाणि,प्रवीण खेड़ेवाले,मधुसूदन हेम्मनके,शगुन भगत,शिवांकर चक्रपाणि,दीपांकर चक्रपाणि,शिवम अधिकारी,नितीश सिखौला,
शशांक सिखौला,गौरव चक्रपाणि,तन्मय सरदार,नवनीत चक्रपाणि,अरुण भक्त,नीतीश सिखौला,अनमोल मल्ल,आकाश सिखौला,
हर्षित अधिकारी,कुणाल कुँएवाले,नमन चक्रपाणि,युवराज चाकलान,राघव ठेकेदार,देवांश अधिकारी,अभिषेक चाकलान,यज्ञदत्त चक्रपाणि,पारुल चक्रपाणि,विशाल अधिकारी,अभिषेक भक्त,
अक्षित सिखौला,माधव गौतम,आशीष शर्मा,गोविन्द मल्ल,कृष्णा सिखौला,येशू चाकलान,राजपाल चौहान,दीपक सैनी,अनुज सिखौला,विश्वम आदि उपस्थित रहे।💐💐


More Stories
Chandi Devi मंदिर की ट्रस्टी गीतांजलि ने आरोपों को बताया निराधार
CBI Inquiry में पहली कार्यवाही, असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार
Guru Teg Bahadur Singh 350 वी जयंती पर जुटी बड़ी हस्तियां